Ibc bada business kya hai | आईबीसी क्या है?

Ibc bada business kya hai|आईबीसी क्या है?

सभी लोग अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन बिजनेस को शुरू करना इतना आसान नहीं होता है जितना उसके बारे में सोचना। भारत में बहुत सारे ऐसे मोटिवेशनल है जो बिजनेस की बात तो करते हैं लेकिन इनमें से कुछ ऐसे मोटिवेशनल  स्पीकर है जो बिजनेस के साथ-साथ बिजनेस को सिखाने की पूरी बात करते हैं। आज के आर्टिकल हम बात करने वाले हैं कि ibc bada business क्या है।

आईबीसी क्या है? - Ibc bada business kya hai?


आप सभी ने यूट्यूब पर डॉ विवेक बिंद्रा की वीडियो जरूर देखी होगी। विवेक बिंद्रा यूट्यूब मोटिवेशन है यहां समय-समय पर स्टूडेंट को मोटिवेट करते रहते हैं हाल में ही विवेक बिंद्रा ने अपना एक बिजनेस मॉडल लॉन्च किया है जिसका नाम है बड़ा बिजनेस प्रोग्राम जिसे आईबीसी के नाम से भी जाना जाता है।

ibc bada business ऐसा कांसेप्ट है जहां पर आप सीखने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

अगर जिन लोगों को अपने बिजनेस को सेट अप करने में प्रॉब्लम हो रही है या जिन लोगों को बिजनेस आइडिया के बारे में सुझाव नहीं आ रहा है वे लोग ibc bada business को ज्वाइन कर सकते हैं यहां पर आपके पार्ट टाइम और फुल टाइम बिजनेस को तैयार किया जाता है।

IBC का पूरा नाम Independent Business Consultant है। यहां पर आपको बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी जाती है और सभी स्टाफ को सिखाया और समझाया जाता है। अगर आपको अपने बिजनेस में कोई भी समस्या आ रही है तो आप विवेक बिंद्रा जी के IBC प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।

IBC bada business Program को कैसे ज्वाइन करें?

बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे होंगे जो पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना बिजनेस शुरू करना चाहते होंगे। बिजनेस शुरू करने के लिए आप IBC bada business को ऑनलाइन ज्वाइन कर सकते हैं और अपना एक बड़ा स्थापित कर सकते हैं।

IBC bada business Program में बहुत आसानी से रजिस्टर हो सकते हैं।

  • सबसे पहले गूगल में www.badabusiness.com वेबसाइट को सर्च कर लेना है इसके बाद आप ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • bada business ऑफिशल वेबसाइट विजिट करने के बाद आपके सामने होम पेज खुद जाएगा।।
  • इसके बाद आपको 3 कार्नर के बटन पर क्लिक करना है। यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे और एक ऑप्शन IBC का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • IBC के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म खोल कर आ जाएगा।
  • आप अपना नाम, अपनी ईमेल आईडी, अपना मोबाइल नंबर,और अपने राज्य का नाम एंटर करके  सम्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर आपकी लॉगिन आईडी दे दी जाएगी जिससे आप
  • bada business.com की साइट में लॉगिन हो सकता है।
  • इसके बाद भी बिजनेस के लिए bada business.com वेबसाइट से कोर्स को खरीद सकते हैं और कोर्स को खरीदने के बाद समय-समय पर आपको  के बारे में जानकारी और ट्रेनिंग दी जाएगी अगर आपकी कोई भी प्रॉब्लम है तो उसको हल किया जाएगा साथ-साथ यहां पर आपके बिजनेस मैनेजर को भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

IBC Course Fees कितनी है?

IBC प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आपको यहां पर बिजनेस के कोर्स को खरीदने के लिए आपको फीस देनी होती है इसके बाद ही आपका बिजनेस प्रोग्राम चालू किया जाता है।

IBC कोर्स फीस 59500 फीस और जीएसटी 10,710 टोटल मिलाकर 70,210 रुपए आपको फीस पे करनी होती है। रजिस्टर करने के बाद आप फीस दे सकते हैं।

ibc bada business Program को ज्वाइन करने के फायदे?

ibc bada business Program को ज्वाइन करने के लिए बहुत ज्यादा फायदे देखने के लिए मिल रहे हैं।

  1. ibc bada business कंपनी का नेटवर्थ ₹400000000 प्रति माह है।
  2. जो लोग अपने बिजनेस को शुरू करने में हिचकियां रहे हैं उन्हें ibc bada business Program से बहुत ज्यादा मोटिवेशनल और मदद मिलती है।
  3. जिन लोगों को अपने बिजनेस में समस्या आ रही है उन लोगों की समस्या को आईबीसी के द्वारा समझाया जाता है।
  4. Ibc प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद बिजनेस की सभी समस्याओं को सुलझाने के लिए एक मैनेजर दिया जाता है।
  5. Ibc में पहले बिजनेसमैन की समस्याओं को सुना जाता है और बाद में पूरा प्रैक्टिकल रूप से हल निकाला जाता है।
  6. जिन लोगों को बिजनेस के लिए सपोर्टर की आवश्यकता होती है वे लोग आईबीसी बिजनेस को ज्वाइन कर सकते हैं।
  7. Ibc बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा है यह है 90 परसेंट रिफंड कर दी जाती है।

ibc bada business Program से खुद का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें?

अगर आप खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है तो आप विवेक बिंद्रा जी कंपनी की मदद से शुरू कर सकते हैं। विवेक बिंद्रा जी ने ibc प्रोग्राम के तहत लाखों युवाओं का बिजनेस स्थापित कर दिया है और इनका यह प्रोग्राम सबसे पॉपुलर भी हो चुका है जो लोग खुद के बिजनेस को स्थापित करना चाहते हैं तो वहां अपना बिजनेस यहां स्टार्ट कर सकते हैं और उसे एक ऊंचाई पर ले जा सकते हैं, जिसमें सुनना तो बहुत आसान है लेकिन उसे  मैनेज करने में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम आती है और विवेक बिंद्रा जी के बिजनेस मॉडल का यही काम है कि वे लोगों के बिजनेस को मैनेज करें और उन्हें बिजनेस के बारे में पूरी ट्रेनिंग दे।

अगर आप खुद का बिजनेस डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी की मदद से स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप इनकी ऑफिशल वेबसाइट ibc में जाकर अपने बिजनेस के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। विवेक बिंद्रा जी के बिजनेस मॉडल में  लॉकडाउन में भी सबसे ज्यादा प्रॉफिट दिया है।

FAQ

आईबीसी बड़ा बिजनेस क्या है?

यूट्यूब की सबसे फेमस मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा जी ने एक बिजनेस नाम लॉन्च किया है जिसका नाम बड़ा बिजनेस रखा गया है। बड़ा बिजनेस नाम इसलिए रखा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मोटिवेट और आकर्षित कर सके। विवेक बिंद्रा जी का उद्देश्य यही है कि वे लोगों को ज्यादा से ज्यादा मोटिवेट कर सकें।

बड़ा बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जहां पर लोगों के बिजनेस को बड़ा किया जाता है जो लोग बिजनेस करना चाहते हैं और ट्रेनिंग की आवश्यकता है तो वह बड़ा बिजनेस प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं यहां पर आपको फीस भी देनी होती है जो ₹70210 है।

IBC Full form in Hindi

Ibc का फुल फॉर्म दो रूप में एक बैंक और दूसरा बिजनेस।

  • बिजनेस में आई बी सी का फुल फॉर्म है Independent Business Consultant।
  • बैंक में IBC का फुल फॉर्म Insolvency and Bankruptcy Code।

conclusion

आज के इस आर्टिकल में आपने जाना है कि ibc bada business Program kya hai अब आपको ibc के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपकी सभी प्रश्नों के जवाब मिल गए होंगे।

Post a Comment

0 Comments