Patanjali Distributorship business in hindi | पतंजलि आयुर्वेद के डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने?
पतंजलि आयुर्वेद कंपनी क्या है:- पतंजलि एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है जो आज के समय में बहुत ही तेजी से ग्रो कर रहा है पतंजलि कंपनी की स्थापना योग गुरु बाबा रामदेव और बालकृष्ण जी ने 2006 में मिलकर की थी।
पतंजलि के हमें बहुत सारे प्रोडक्ट मार्केट में देखने को मिल जाते हैं पतंजलि का पहला प्रोडक्ट प्राचीन आयुर्वेद के नाम से था।
आज हमें पतंजलि की बहुत सारी वैराइटीज मार्केट में देखने को मिल जाती है जैसे खाने पीने का सामान, पतंजलि की दवा और ब्यूटी से जुड़े प्रोडक्ट आदि हमें देखने को मिलते हैं।
पतंजलि आयुर्वेद डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्या है?
पतंजलि के प्रोडक्ट हंड्रेड पर्सेंट शुद्ध अच्छी क्वालिटी वाले और कम दाम वाले होते हैं पतंजलि के प्रोडक्ट अच्छे होने के कारण यह अपने प्रोडक्ट के प्रचार भी नहीं करती है।
अभी अपने प्रोडक्ट्स को आगे बढ़ाने के लिए गांव और शहरों में इसके नए नए ब्रांड की खोज रही है इसका प्रोडक्ट सस्ता और अच्छा होने के कारण डिस्ट्रीब्यूटर इसे आसानी से बेच भी पाते हैं।
यही कारण है कि आज भारत में पतंजलि के प्रोडक्ट की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है अगर आप भी पतंजलि डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हैं या पतंजलि का स्टोर खोलना चाहते हैं तो आप ही पड़ी आसानी से पंक्ति डिस्ट्रीब्यूटर बन सकते हैं और बड़ी आसानी से इस बिजनेस से अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं।
पतंजलि आयुर्वेद के डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने?
आज के समय में पतंजलि का प्रोडक्ट भारत में काफी पॉपुलर हो चुका है आज लोग दूसरे प्रोडक्ट के मुकाबले पतंजलि का प्रोडक्ट इस्तेमाल करना अच्छा समझते हैं और पतंजलि के प्रोडक्ट को बहुत सारे देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है।
पतंजलि के आयुर्वेदिक प्रोडक्ट में क्या-क्या आता है?
पतंजलि आयुर्वेद का सबसे पहला प्रोडक्ट चिकित्सालय, आरोग्य केंद्र और पतंजलि मेडिसिन आउटलेट है । पतंजलि उत्पादन में बहुत सारी श्रेणियां पाई जाती हैं।
आप इन सभी श्रनियों के बारे में निचे विस्तार में पढ़ सकते है और इसे पढ़कर मिलने बाली जानकारी से आप आसानी से पतंजलि आयुर्वेदा का बिज़नेस कर सकते है।
खाने पीने का सामान
पतंजलि खाने-पीने के बहुत सारे प्रोडक्ट बनाती है इसमें आपको बहुत सारे प्रोडक्ट देखने को मिल सकते है जैसे पतंजलि का बिस्कुट, पतंजलि की दाल, पतंजलि बदाम पाक, पतंजलि बेल मुरब्बा, पतंजलि के बासमती चावल इत्यादि।
और इसके आवला भी आपको बहुत सारे पतंजलि के प्रोडक्ट आपको मार्किट में देखने को मिल जाते है जैसे पतंजलि का घी, पतंजलि का आटा,स्वास्थ्य पेय, पतंजलि का हनी, फलों का रस, पाचक, च्यवनप्राश पतंजलि टमाटर केचप इत्यादि।
अगर आपको पतंजलि के प्रोडक्ट में स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी चीज चाहिए होती है तो आप बहुत ही आसानी से ले सकते हैं। जैसे गुलाब शरबत, जामुन, अनारदाना पाचन, एलोवेरा जूस, आम का जूस, अनार का जूस, अमरूद का जूस, गाय का घी, आम का पन्ना, हिंगोली, आयुर्वेदिक चवनप्राश और सिरका का पाचन इत्यादि।
पतंजलि सौंदर्य प्रसाधन का सामान
बाकी सभी प्रोडक्ट्स की तरह भी पतंजलि सौंदर्य प्रसाधन के सामान की डिमांड भी बढ़ती जा रही हकी क्योंकि पतंजलि के किसी भी प्रोडक्ट का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है
इसलिए लोग पतंजलि के प्रोडक्ट का इस्तमाल करना ज्यादा बेहतर समझते है यह कुछ पतंजलि के प्रोडक्ट नीचे दिये गए है जैसे पतंजलि का हैंड वॉश, पतंजलि का डिटर्जेंट पाउडर, मेहंदी, पतंजलि का साबुन, पतंजलि एलोवेरा फेसवास, पतंजलि फेस क्रीम, पतंजलि काजल, और नारयल तेल कुछ इसके सौंदर्य प्रसाधन के पॉपुलर प्रोडक्ट है।
पतंजलि आयुर्वेदिक दवा
आज पतंजलि आयुर्वेदिक दवा का एक ब्रांड बन चुकी है आज लोग दूसरी मेडिसिन को ना लेकर पतंजलि की मेडिसिन लेना पसंद करते है इनके दाम कम तो है ही लेकिन इसका सबसे बड़ा बेनिफिट यह है की पतंजलि की आयुर्वेदिक दवाओं केकोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है
यह कुछ पतंजलि आयुर्वेदिक दवा के प्रोडक्ट है जैसे, शुद्ध घुगुल्ल, गीलोए वटी, ताकत वट, गुलकंद, पतंजलि बाम , दिव्या स्वासरी प्रवाहित दिव्या टेलर , दिव्या धारा, पतंजलि रोगन बादाम शिरीन, पतंजलि बाम 25G डिस्पेंसर पैक , स्वेत परपति , एकांगवीर रस , योगेंद्र रस , दिव्या चूर्ण, लक्समीविलास रस, दिव्या उसीरास्व,
दिव्या काँटीलेप, दिव्या मेडहर वटी , दिव्या कूटकी चूर्ण , दिव्या कुमारयासावा , दिव्या कम्दुधा रस , दिव्या अरशकल्प वटी , दिव्या अभराक भस्मासुर , दिव्या ट्रिन 60 N, दिव्या तोतला क्वाथ,दिव्या योगराज गुग्गुल , दिव्या वाटरी चूर्ण, दिव्या उदरअमृत वटी और दिव्या स्विर्घन लेप इत्यादि चीज आपको पतंजलि आयुर्वेदिक दवाओं में देखने को मिल जाती है और यह सभी दवाये आपको बड़ी आसानी से मार्किट में देखने को मिल जाती है।
पतंजलि होम केयर प्रोडक्ट्स
आज मार्किर्ट में पतंजलि के बहुत सारे होम केयर प्रोडक्ट्स भी मौजूद है जैसे पतंजलि का लिक्विड डिटर्जेंट,पतंजलि साबुन, पतंजलि डिटर्जेंट पाउडर और डिटर्जेंट केक और पतंजलि शैम्पू इत्यादि।
यदि आप भी पतंजलि के होम केयर प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते है तो आप यह आसानी से मार्किट में मिल जाते है और इनकी सबसे अच्छी बात यह है की यह हमे दूसरे प्रोडक्ट्स के मुकाबले कम दामों में मिल जाते है और इनकी क्वालिटी भी दूसरे प्रोडक्ट्सड से काफी अच्छी होती है तो आप इनका इस्तमाल जरूर करें।
FAQ
पतंजलि की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने में कम से कम कितना निवेश करना होता है?
40 लाख से 70 लाख रुपए तक का।
पतंजलि के उत्पादकों में होनें बाला मुनाफा कितना होता है?
यह लगभग 15% और 20% का।
पतंजलि डिसटीब्यूटरशिप के लिए कितनी जगह चाहिए होती है?
लगभग 1500 से 25000स्क्वायर वर्ग।
पतंजलि फ्रेंचाइजी कैसे खोले ?
अगर आप भी पतंजलि की फ्रेंचाइजी खोलना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंबट्स का होना जरूरी है जैसे पहचान प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि
यह सभी चीजे पतंजलि की फ्रेंचाइजी खोलने के लिए जरूरी है तभी आप पतंजलि की फ्रेंचाइजी खोल सकते है।
0 Comments