Dunzo क्या है | Dunzo App In Hindi।

Dunzo क्या है | Dunzo App In Hindi।

Dunzo App In Hindi:- मैंने को ऐसे एप्स है जिनके माध्यम से आपको ऑनलाइन डिलीवरी दी जाती है जिसमें आपको फूड,  मेडिसिन, ग्रॉसरी, फल, सब्जियां और हेल्थ से जुड़े सामान को इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।

2023 Best Delivery Apps की बात करू तो इसमें जोमाटो, स्विग्गी, उबेरेट्स, बॉक्स8, डोमिनोस, डिलीवरू, फासूस, गरुभूब, ट्रावेळखाना और Dunzo App यह सभी 2023 के बेस्ट Delivery Apps है।

आज के समय में लोग ज्यादा व्यस्त होने के कारण सभी सामान को घर बैठे मँगवाना पसंद करते हैं अब आपको ऑनलाइन ग्रोसी से जुड़े किसी भी सामान को लेने के लिए किसी भी दुकान या मार्केट में जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस ऐप के माध्यम से आप ग्रोसरी से जुड़ा सभी प्रकार का समंदर बैठे-बैठे मंगा सकते हैं।

What is Dunzo App in hindi | Dunzo app क्या है?

Dunzo एक प्रकार की ऑनलाइन फ़ूड डिलीव एप्लीकेशन है जिसमें आप ऑनलाइन ग्रोसरी के समान को खरीद सकते हैं यानी आप इस एप्प के माध्यम से ऑनलाइन ग्रोसरी के समान को घर बैठे बैठे मंगा सकते हैं जैसे फल, सब्जियां किराने का सामान, दूध, पनीर इन सभी चीजों को आप घर बैठे बैठे मंगा सकते हैं किस की सबसे अच्छी बात यह  है कि आपके द्वारा आर्डर किया हुआ सामान आपको कुछ ही समय के बाद आपके घर पर मिल जाता है।

इस एप्प के द्वारा दी जानेवाली सर्विस अभी केवल 8 राज्यों में दी जाती है जिसमे बंगलोर, गुडगाँव, दिल्ली, पुणे, मुंबई, चेन्नई,  जयपुर और हैदराबाद इन सभी शहरो में डन्ज़ो सर्विस दी जाती है।

Dunzo एप्प से जुडी जानकारी?

  • Business - Online food  delivery 
  • Founder - कबीर विश्वास
  • स्थापित - 2014
  • CEO - कबीर विश्वास
  • Website - www.dunzo.कंपनी

ढूंजो ऐप को कबीर विश्वास द्वारा बनाया गया है यह आप जुलाई 2014 में बनाई गई थी कबीर विश्वास ने अपनी पढ़ाई को मुंबई विश्वविद्यालय से  की है इससे पहले भी इन्होने एक कंपनी बनाई थी उस कंपनी का नाम hopper था फिर hopper नाम को कंपनी को कबीर विश्वास ने हाइक नामक व्यक्ति को 2014 में बेच दिया था।

इसके बाद फिर इन्होने एक कंपनी की शुरुआत की जिसका नाम Dunzo था यह एक एप्लीकेशन है जिसमें ऑनलाइन फ़ूड सर्विस दी जाती है Dunzo एप्प लॉन्च होने के बाद इसके शुरुआती दिनों में ही लोगो को यह एप्प काफ़ी पसंद आने लगी थी धीरे-धीरे करके से यूजर की संख्या बढ़ती गई गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को डाउनलोड करने वालों की संख्या 1 करोड़ से अधिक हो गए हैं।

डंज़ो ऐप कैसे काम करता है?

Dunzo एप्प एक Delivery एप्लीकेशन है यह एप्प भी स्थानीय कूरियर सेवा जैसा ही काम करता है आप इस एप्प के माध्यम छोटे से छोटे सामान को भी एक जैसे एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकते है उसके लिए आपको इस ऐप में बुकिंग करना होता है उसके बाद इस कंपनी का एक व्यक्ति आएगा जो आपके सामान को बताई गई जगह से रिसीव करेगा और इस सामान को आपके डिलीवरी डेस्टिनेशन पर पहुंचा देगा इसके लिए आपको कंपनी को कुछ सर्विस चार्जेस देने होंगे जो बहुत ही कम और उचित होंगे इस ऐप की सेवा अभी फिलहाल भारत के कुछ बड़े शहरों में ही दी जाती है।

Dunzo App पर अकाउंट कैसी बनाए?

यदि आप Dunzo App को अपने मोबाइल में डाल  चुके है तो आप इसपर आसानी से अकाउंट बना सकते है इस पर अकाउंट बनाना बेहद आसान है  सबसे पहले आप उस एप्लीकेशन को ओपन करना है।

इसके बाद आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर डालना होगा अब आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी रिसीव होगा आपको से otp को डालना होगा अब आपका अकॉउंट बनकर तैयार हो चुका है और अब आप इसकी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है।

FAQ

Q1: ढूंजो एप्प का ओनर कौन है?

Ans: कबीर विश्वास

Q2: ढूंजो एप्प का हेडक्वार्टर कहा पर है?

Ans: बैंगलोर में

निष्कर्स

हेल्लो दोस्तों आपको ढूंजो एप्प से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी ढूंजो एप्प क्या है ढूंजो एप्प का ओनर कौन है, इसका हेडक्वाटर कहा है और भी इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी इस लेख में देखने को मिल गई होंगे ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे सब्सक्राइब के माध्यम से जुड़ सकते है।

और यदि आपको हमारी दे गई जानकारी पसंद आई तो आप इसे अन्य लोगो के साथ share भी जरूर करें और कमेंट में अपने सुजाब भी जरूर दे क्योंकि हम आगे भी आपके लिए ऐसी ही जानकारी लेकर आते रेहगे।

 

Post a Comment

0 Comments