InDrive App क्या है | InDrive App in Hindi।
InDrive App in hindi :- जैसे कि आपको इसके नाम से ही पता चल रहा होगा की यह एक ड्राइविंग से जुड़ा एप्लीकेशन है वैसे तो ड्राइविंग से जुड़ी आज मार्केट में बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन है जो आपकी राइटिंग को बेहतर बनाती है।
आप इसमें पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं जब भी आप किसी मार्केट जाना होता है या किसी अपने सगे संबंधियों के जहां जाना होता है तो उसके लिए आप कोई ना कोई टैक्सी या ट्रांसपोर्ट के लिए कोई गाड़ी बुक करते हैं।
टैक्सी में जाने के लिए आपको अधिक पैसे का भुगतान करना पड़ता है इसलिए आप InDrive App का इस्तेमाल करके अपनी ड्राइविंग को बेहतर बना सकते है।
इस एप्प के माध्यम से आप अपने लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं ऐसा ही नहीं आप इसे घर बैठे online भी बुक कर सकते है साथ ही साथ आपको इनके चार्जेज बहुत कम देखने को मिलते है।
इसमें आप अपने लिए एक टैक्सी को बुक करना होता है जो आपकी बताई की जगह पर आ जाती है जिसमें बैठकर आप अपनी यात्रा का आनंद ले सकते हैं यह एप्लीकेशन भी ओला और उबर जैसा ही काम करता है और इसमें बुकिंग करना भी बहुत ही आसान है।
InDrive App क्या है | InDrive App in hindi।
InDrive App मोबाइल एप्लीकेशन है जो ड्राइविंग से जुड़ी है यह एक इंडियन कंपनी है जिसमें आपको राइड शेयरिंग का मौका मिलता है।
ओला और उबर जैसी कंपनियों की तरह ही यह भी दुनिया की टॉप फाइव कंपनी में आती है InDrive App को InDrive कंपनी द्वारा बनाया गया है।
हाल ही में इस कंपनी ने इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया है यह कंपनी भारत में तेजी से गग्रो कर रही है जिस्से यह कंपनी अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रही है।
यह कंपनी आपको पार्ट टाइम जॉब करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है इस कंपनी से जुड़कर आप पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं।
इसमें काम करने के लिए आपके पास एक कार का होना जरूरी है तभी आप इनड्राइवर कंपनी से जुड़ सकते हैं।
इसे बुक करने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप्प में ऑनलाइन रहना पड़ता है उसी दौरान जब भी कोई व्यक्ति या पैसेंजर indrive पर रजिस्ट्रेशन करके रखता है जिस रास्ते से आप जा रहे हैं और जहां जा रहे हैं वह व्यक्ति भी वही जाना चाहता है तो आप उस व्यक्ति के साथ ride-sharing कर सकते हैं और इससे आप पैसे कमा सकते हैं।
InDrive एप्प का owner कौन है?
InDrive एप्प के मालिक Arsen Tomsky है इस एप्लीकेशन की शुरुआत इन्होने जून 24, 2012 में की थी और इसका मुख्यालय अमेरिका में स्थित है।
InDrive ऐप्प की सर्वस किन किन देशो में दी जाती है?
लगभग 36 देशों में InDrive ऐप्प के माध्यम से लोगों को सर्विस दी जा रही है जिसमे से भारत, रूस, थाईलैंड, मिस्र, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, पराग्वे,आर्मेनिया, उजबेकिस्तान, ब्राजील, बोत्सवाना, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, कोलंबिया, अल सल्वाडोर, पेरू, चिली, कोस्टा रिका, इक्वाडोर, होंडुरास, पनामा, डोमिनिकन, बोलीविया, गणराज्य, तंजानिया, निकारागुआ, दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, केन्या, युगांडा, वियतनाम, नाइजीरिया, इंडोनेशिया, तुर्किये, मलेशिया, पाकिस्तान और नेपाल आदि देशों ने इसकी सर्विस दी जाती है।
InDrive App को कैसे save करे?
InDrive ऐप्प को आप गूगल प्ले स्टोर जस्ट ऑफिशल वेबसाइट से भी सेव कर सकते हैं इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है और आप इसकी सभी सेवाओं का लुफ्त उठाते हैं।
InDrive App पर कैसी रजिस्टर करें?
इस पर विश करने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है इसके बाद आप एप्लीकेशन में साइन अप कर सकते है और इसका अकाउंट बनाकर इसकी सेवाओं का आनंद ले सकते हैं।
Faq
Q1: InDrive एप्प का हेडक्वार्टर कहा पर है?
Ans: माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया, (califonia)
Q2: Indrive एप्प के फाउंडर कौन है?
Ans: आर्सेन टॉम्स्की
Conclusion
हमने बहुत ही आसान भाषा में आपको इस लेख में बताया है कि आप किस तरह से InDrive App का इस्तेमाल कर सकते है InDrive App in Hindi और InDrive App क्या है और इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी हमने आपको इस लेख में दी हुई है जिसे आप पूरा पढ़ कर इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं।
0 Comments