Trading Business Ideas in Hindi | 7 ट्रेडिंग बिज़नेस आइडियाज जो कम इन्वेस्टमेंट में होंगे शुरू।
Trading Business Ideas in Hindi 2023:- आज के समय में भी आप कम इन्वेस्टमेंट पर बहुत सारे Trading Business Ideas शुरू कर सकते है।
हम आपको बता दे की आप Trading Business Ideas in Hindi को छोटे स्तर से भी शुरू कर सकते है यदि आपको पता नहीं है की आप Business Ideas in Hindi कैसे शुरू करें तो आज हम आपको ट्रेडिंग बिज़नेस के बारे मैं बताने बाले है।
Trading Business Ideas क्या है इसे आप कैसे शुरू कर सकते है और इसमें होने बाला मुनाफा ऐसी सभी प्रकार की जानकारी हम आपको देंगे चलिए जानते है।
ट्रेडिंग कोई मुश्किल काम नहीं है यदि आपको ट्रेडिंग बिज़नेस से जुडा कोई नॉलेज या एक्सपीरियंस नहीं है तो फिर भी आप इसे आसानी से कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
ट्रेडिंग बिज़नेस मैं आपको करना यह होता है की आपको समन बनने बाले कंपनी से समन खरीदना हिता है और उस समन को थोक मैं दुकानदारों को बेचना होता है।
दोस्तों आज के इस लेख मैं आपको हम लघु ट्रेडिंग बिजनेस आइडियाज | Trading Business Ideas in hindi के बारे मैं बताने बाले है जीने आप नीचे लेख मैं पड़ सकते है और इससे जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Trading Business Ideas in Hindi | ट्रेडिंग बिजनेस आइडियाज हिंदी में?
1. ड्रॉपशीपिंग
इसमें आपको बनी हुई चीजों को ऑनलाइन बेचना होता है लेकिन आप इन उत्पादों को स्टॉक नहीं करते है आप इन उत्पादों को ना ही किसी शॉप और ना ही किसी गोदाम से खरीद सकते है।
इसमें आपको ऑनलाइन समान बेचना होता है इसका एक उधारण यह भी है जैसे अमेज़न अपने कभी कभी कोई ना कोई प्रोडक्ट अमेजॉन जा फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट से खरीदा होगा यह एक ड्रॉपशिपिंग बिजनेस का उदाहरण है।
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको मार्केट reserch करनी होगी और आपको ऐसे उत्पादों का पता लगाना होगा जिसकी demand मार्केट में हर समय रहते हो ताकि आपको इस बिजनेस को करने के साथ-साथ अधिक से अधिक मुनाफा भी हो।
2. किराना थोक व्यापार
इसमें आपको ज्यादातर कुमार दिन देखने को मिलता है इसमें आपको एक बिचौलिए के रूप में काम करना होता है इसमें आपको सामान बनाने वाली कंपनी से सामान खरीदना होता है फिर उस खरीदे हुए सामान को आपको रिटेलर को बेचना होता है।
इस काम को शुरू करने से पहले आपके पास है गोदाम होना चाहिए है ताकि आप खरीदे हुए सामान को गोदाम में रख सकें इसके बाद आप गोदाम में रखे सामान को किराना स्टोर पर बेच सकते है इसमें आपको दयान में यह रखना है की खराब होने बाले समन को स्टोर में ज्यादा दिनों तक ना रखे।
3. गारमेंट ट्रेडिंग बिजनेस
इसमें आपको फैशन बारे में पता होना चाहिए साथ ही साथ मार्केट में कौन सा trend चल रहा है लोग किस तरह के कपड़े पहनना पसंद करते हैं।
इस business को शुरू करने के लिए आपके पास कुछ पैसों होना जरूरी है इसमें आपको बड़ी कंपनियों से कपड़ा खरीद होता है और फिर उसे आगे जाकर रिटेलर को बेचना होता है।
इसमें आपको कुछ अधिक पैसे खर्च करने होते हैं और साथ ही साथ में होने वाला मुनाफा भी आपको अधिक देखने को मिलता है।
4. होलसेल ज्वेलरी बिज़नेस
आभूषण एक ऐसी चीजो है जिसे आज के समय हर कोई पहना पसंद करता है इसमें आपको होने बाला मुनाफा अधिक रहता है इसमें आप हीरा, मोती, सोने से आभूषण को बनाकर बेच सकते है। इस बिजनेस को आप कहीं भी खोल सकते है आप इसे किसी मार्केट में या फिर अपने घर पर भी खोल सकते हैं इसमें आपको ज्वेलरी को खरीदने के लिए अधिक निवेश करना होगा। सभी रत्नों और धातुओं की कीमत एक समान नहीं होती है आपको इनकी कीमत अलग अलग देखने को मिलती।
6. सॉफ्ट ड्रिंक एजेंसी
आप सॉफ्ट ड्रिंक एजेंसी खोल सकते हैऔर इससे अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है आप इसके लिए किसी ब्रांड की बड़ी वेबसाइट पर भी जा सकते है उनकी जरूरतो की जाँच कर सकते है आपको इस बिज़नेस को खोलने के लिए कम से कम 5 लाख की जरूरत होगी शीतल पेय का स्टॉक रखने के लिए आपके पास एक गोदाम होना भी जरूरी है इसके अलावा, आपको सेल्समैन और डिलीवरी वैन की आवश्यकता होगी।
6. कारपेट एक्सपोर्ट बिज़नेस
आपको तो पता ही होगा भारत कारीगरो का देश है यहां अपको हर किसी क्षेत्र में एक अलग कारीगिरी देखने को मिलती हैं।हमरे देश में कालीन उत्पादन के केंद्र जयपुर, बनारस और आगरा हैंइस बिज़नेस को खोलकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
7. स्टॉक मार्किट
स्टॉक मार्किट बिजनेस करने के लिए आपको स्टॉक मार्केट से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए इसमें आपको यह जानकारी होना आवश्यक है कि कौन से शेयर अभी बढ़ने वाले हैं या कौन से शेयर अभी घटने करने वाले हैं यदि आपको शेयर मार्केट में थोड़ी बहुत समझ है तो आप शेयर मार्केट बिज़नेस भी कर सकता है यदि आपको शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी नहीं है तो आप स्टॉक मार्किट को ना करें नहीं तो आपको इसमें loss हो सकता है क्योंकि ट्रेडिंग में मुनाफे के साथ साथ रिस्क भी है इसलिए आप अपना पैसे मार्किट में सोच-समझकर लगाएं।
0 Comments