क्या आप भी घर अपने सपनों का घर बनाने के लिए Axis Bank Home Loan लेने का सोच रहे हैं क्या आप भी होम लोन लेना चाहते है अगर हाँ तो आज के इस आर्टिकल में मै आपको Axis Bank Home Loan Kaise Le के बारे में बताना बाला हूं जैसे Axis home loan कौन कौन ले सकता है।
होम लोन लेने के क्या क्या फायदे है होम लोन के क्या क्या नुकसान है Home Loan के लिया व्याज धर कितना लगता है लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है एक्सिस बैंक होम लोन आपको कितने समय के लिए मिलेगा।
उसे आपको बापिस भरने के लिए कितना समय मिलेगा और आपको home loan के लिए एप्लाई कैसे करना है अब हर कोई व्यक्ति बड़े आसानी से अपने घर के लिए एक्सिस होम लोन ले सकता है ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी आज मै आपको देने बाला हूं तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
Axis Bank Home Loan Detail एक्सिस बैंक होम लोन की जानकारी।
Type Of Loan | Axis Bank Home Loan |
Interest Rate (ब्याज दर) | 6.90% – 8.55% वार्षिक |
Loan Repayment Deadline (ऋण चुकाने की समय सीमा) | 30 साल तक |
Loan Amount (लोन की राशी) | 1 लाख से 5 करोड़ तक |
Processing fees (प्रोसेसिंग फीस) | लोन राशी का 1% तक (या न्यूनतम 10,000) + GST |
What is home loan in hindi – होम लोन क्या है?
अगर कोई कोई व्यक्ति bank से घर बनाने के लिए या फिर नया घर खरदीने के लिए किसी भी bank लोन (उधार) लेता है तो उस Loan को home loan कहा जाता है।
What is Axis Bank Home Loan in hindi – एक्सिस बैंक होम लोन क्या है ?
Home loan वह राशि है जो एक व्यक्ति Bank या धन उधार देने वाली company से हर महीने एक निश्चित ब्याज दर पर EMI के साथ चुकाने के लिए उधार लेता है।
Home Loan के लिए पैसा उधार देने वाली कंपनी द्वारा प्रॉपर्टी (Property) सिक्योरिटी के तौर पर ली जाती है प्रॉपर्टी कमर्शियल (commmercial ) या पर्सनल (Personal) हो सकती है।
अगर Loan लेने वाला व्यक्ति बकाया राशि का भुगतान नहीं कर पाता है, तो लेंडर को प्रॉपर्टी की बिक्री से बकाया loan राशि को प्राप्त करने कानूनी अधिकार होगा।