Sanitizer क्या है Sanitizer meaning in hindi?
SANITIZER
दोस्तों आज के टाइम से पहले अपने सांइटिज़ेर के बारे मे इतना जोर शोर से नही सुना होगा लेकिन दोस्तों आज ऐसी प्रसिथिथि निकलकर आई है कि हर किसी को सांइटिज़ेर कि जरूरत है।
दोस्तों आज मै आपको सांइटिज़ेर क्या है Sanitizer meaning in hindi(सांइटिज़ेर मीनिंग इन हिन्दी) के बारे मे कम्पलीट जानकारी देने बाला हु सांइटिज़ेर से जुडी सभी जानकारी जानने के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
दोस्तों सबसे पहले आप यह जान ले sanitize का मतलव क्या होता है sanitize का मतलव स्वच्छ, साफ रखना या प्रोटेक्ट रखना।
और इसी से बना है Sanitizer इसका यूज़ हम जर्मस और वक्टीरिया को मारने के लिए करते है भलेही आज सांइटिज़ेर बहुत यूज़ मे लिया जा रहा है।
इससे पहले भी बहुत से लोग इसका use करते आ रहे है सांइटिज़ेर का यूज़ हाथो के जर्मस और वक्टीरिया को मारने के लिए ही नही किया जाता है।
बल्कि इसके अलावा बहुत सारी ऐसी चीजे है यहां पर sanitizer का use किया जाता है जैसे की घर, बस, कार या फिर इसके अलावा ऐसी जगह यहां जर्मस फैलने का खतरा होता है।
वहा पर उसे रोकने के लिए हम सांइटिज़ेर का यूज़ करते है हाथो के जर्मस और वक्टीरिया को मारने के लिए भी हम हैंड सांइटिज़ेर का यूज़ करते है।
इसके अन्दर तरल पदार्थ (लिक्विड ) होता है उसकी दो बुँदे हम अपने हाथो मे लेते है और उसे अच्छे तरिके से हम अपने दोनों हाथो मे मिलाते है।
इससे होता यह है कि हमारे हाथो मे जोभी जर्मस और वक्टीरिया होते है वह मर जाते है वैसे हम अपने हाथो को साफ रखने के लिए हम साबुन का इस्तमाल भी करते है।
अगर आप साबुन से अपने हाथो को 30 सेकंड तक धोएगे तो जो भी grems और बैक्टीरिया वह मर जाएंगे।
दोस्तों यहां पर जो सांइटिज़ेर का यूज़ किया जाता है वह रेगुलर यूज़ के लिए इसलिए किया जाता है क्योंकि हर समय वह अपने हाथो को नही धो सकते।
हम कही जा रहे है किसी को छू (टच) रहे है अगर हम दिन भर बाहर कोई काम करते है किसी से मिलते है किसी को छूते है।
जरूरी नही कि हम इंसानो को ही टच करें हम किसी दिवार को टच करते है या किसी भी चीज को टच करते है।
तो वहा पर जो भी बैक्टीरिया होते है उससे हमारे हाथ इंफेक्ट हो जाते है और कई बारे हम इन्ही हाथो से अपने नाक और मुँह को भी छू लेते है।
जिस्से बैक्टीरिया हमारे शरीर के अन्दर चले जाते है अब दोस्तों हम हर जगह हम साबुन और पानी लेकर नही जा सकते है।
इसलिए हम यूज़ करते है सांइटिज़ेर का जब भी हमे लगे हमने किसी ऐसी चीज को छुआ है यहां बैक्टीरिया हमारे हाथो मे आ सकते है।
तो हम करते क्या है sanitizer को निकालते है और दो बून्द अपने हाथो मे लेते है और उसे अच्छे तरिके से अपने दोनों हाथो मे मिला लेते है।